Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: दूधीमाटी निवासी 12 दिनों से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक का शव RIT कॉलेज के समीप जंगल से बरामद

Koderma: कोडरमा थाना थाना क्षेत्र के दूध माटी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद जो 31 जनवरी से गुमशुदा थे. उनका साव शनिवार की सुबह थाना थाना क्षेत्र के RIT कॉलेज के समीप जंगल से बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जंगल में लकड़ी चुने पहुंचे लोगों ने शव से उठते दुर्गंध के बाद शव होने की सूचना कोडरमा पुलिस को दी. जिसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने जंगल में स्थित एक पत्थर पर शव को पढ़ा हुआ पाया. शव के बगल में कपड़ा चश्मा और मोबाइल भी बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना के बाद गिरिजा नंदन प्रसाद के पुत्र घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त 68 वर्षीय अपने पिता गिरजानंदन प्रसाद के रूप में की.

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि इनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई है.

ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद गुमशुदा होने के बाद कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव समाजसेवी मनोज कुमार झुन्नु और अन्य लोग उनके परिजनों से मिलकर एसपी कोडरमा कुमार गौरव को आवेदन देकर गुमशुदा गिरजा नंदन प्रसाद की खोजबीन की गुहार लगाई थी. जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम गठित कर के खोजबीन शुरू कर दिया था. इस दौरान उनके मोबाइल का आखिरी लोकेशन जिस स्थान पर शव मिला था उसके आसपास ही मिला था.