Skip to content
Advertisement

Job Fair: कोडरमा में 27 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, जाने कैसे करें अप्लाई!

News Desk
Advertisement
Job Fair: कोडरमा में 27 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, जाने कैसे करें अप्लाई! 1

Koderma: राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों को सुगमता से रोजगार के अवसर प्रदान कराने के उद्देश्य से श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, कोडरमा के द्वारा दिनांक: 27.07.2023 को “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2023”

Advertisement
का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में नियोजकों और नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियों को एक निःशुल्क सुदृढ़ मंच प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

आयोजन स्थल : श्रम अधीक्षक का कार्यालय परिसर, झुमरीतिलैया, कोडरमा । दिनांक :- 27.07.2023 (गुरुवार),समय पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक

Jobe Fair नियोजक :

  1. GRIZZLY COLLEGE OF EDUCATION, Jhumritelaiya
  2. SACRED HEART SCHOOL, Telaiya Dam
  3. RAMKRIPAL STEEL PVT LTD, Jhumritelaiya
  4. JHARKHAND TEACHERS TRAINING COLLEGE, Jhumritelaiya
  5. RAM GOVIND INSTITUTE OF TECHNOLOGY, Koderma
  6. JHARKHAND VIDHI MAHAVIDYALAYA, Jhumritelaiya

सहित कुल 25-30 निजी क्षेत्र के कम्पनियों ने भाग लेने की अपनी सहमति जतायी है।

शैक्षणिक योग्यता:

Jobe Fair in Koderma: 8, 10, 12, Graduation, ITI, Diploma, B.Tech/BE, BBA, BCA, B.Ed, NET, PhD एवं अन्य योग्यताधारी ।

आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष

आवश्यक दस्तावेज :-

  1. बायोडाटा
  2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  3. फोटो

नोट :- आवेदक का निबंधन नियोजनालय में होना जरूरी है, अथवा वे अपना निबंधन अपने नजदीकी जिला नियोजनालय, कोडरमा में करा लें या विभागीय online Website-www.rojgar.jharkhand.gov.in पर भी अपना निबंधन करा सकते है। कोडरमा जिले के शिक्षित बरोजगारो से आग्रह है कि इस रोजगार मेला में भाग लेकर सुनहरे अवसर का
भरपूर लाभ उठायें।

Also read: Jharkhand News: मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति-संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश