Skip to content
koderma
Koderma: After falling sex ratio in Koderma, health department swung into action, doctor carrying out illegal abortion arrested
[adsforwp id="24637"]

Koderma: कोडरमा में गिरते लिंगानुपात के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में, अवैध गर्भपात करानेवाला डॉक्टर गिरफ्तार

zabazshoaib
koderma
Koderma: After falling sex ratio in Koderma, health department swung into action, doctor carrying out illegal abortion arrested

Koderma: कोडरमा में लगातार गिरते लिंगानुपात के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आई है। बतादें की कोडरमा जिले में हज़ार लड़कों पर महज 850 लड़कियों का आंकड़ा सामने आने के बाद, झारखण्ड के इस जिले में भ्रूण हत्या के मामले में भी काफी इजाफा देखने को मिला था। हाल ही में कोडरमा और गिरिडीह प्रशासन ने जॉइंट डिकॉय आपरेशन चलाकर गिरिडीह के सरिया में भ्रूण जांच कराने वाली अल्ट्रासाउंड का खुलासा किया था, इसमे दो लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। इधर बीती रात कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई इलाके में संचालित वेदांता हॉस्पिटल में 7 माह का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वेदान्ता हॉस्पिटल में एक युवती 7 माह की गर्भ से है और चुपचाप गर्भपात कराने हॉस्पिटल पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जबतक हॉस्पिटल पहुंचती, तबतक गर्भपात करा लिया गया था। छापेमारी दल ने गर्भपात कराने वाले डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की, जिसके बाद डॉक्टर की ओर से स्पष्ट जबाब नही मिलने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर सिविल सर्जन ने कहा है कि कोडरमा में लिंगानुपात लगातार कम हो रहे है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में कार्य कर रही है। भ्रूण जांच या किसी तरह के गैरसंवैधानिक कार्यो में शामिल लोगों के साथ सख्त करवाई होगी।

Also read: Koderma News: ऑपरेशन डिकॉय चलाकर की गई बड़ी कार्रवाई, आरोपी सहित एक हिरासत में लिये गये