Koderma: कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के रघुनियाडीह गांव के एक मौलाना साहब उद्दीन की हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के छूतहरी कटिया के समीप संदेहहस्पद स्थिति में मौत 30 जून को हो गई। बरकट्ठा पुलिस के अनुसार मौलाना सहाबुद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। लेकिन मृतक मौलाना की पत्नी असगरी खातून ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर उसके पति को मोबलिंचिंग कर पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा बुधवार को पीड़ित परिवार के घर रघुनियाडीह पहुंचे। इस दौरान मृतक की पत्नी असगरी खातून से मिलकर उनको हिम्मत दिया और आर्थिक मदद के रूप में 51000 रुपिया दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस केस को लड़ने में जितने भी पैसे खर्च होंगे सारा खर्चा मैं उठाऊंग
पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए सरकार
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में आए दिन मोबलिंचिंग की घटना बढ़ रही है। वही मौलाना सहाबुद्दीन की लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी वही इस मामले में जो भी दोस्ती हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।