KODERMA : चंदवारा अंचल के कांको पंचायत भवन के नजदीक गैर मजरुआ, किस्म गोचर, प्लाट नंबर 1253 की जमीन, रकबा लगभग 09 एकड़ पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं तिलैया डैम ओपी प्रभारी मदन मुंडा की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त किया गया।
विदित हो कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किए गए शिकायत के पश्चात उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुरे चंदवारा अंचल में चलाया जा रहा है। सोमवार को कांको में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध का भी सामना करना पड़ा।
अंततः पहले दिन अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। कांको की उक्त जमीन पर बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुनः की जायेगी।
इस कार्रवाई में अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल,थाना प्रभारी तिलैया डैम मदन मुंडा, राजस्व उप निरीक्षक अनिल कुमार, अमीन दिनेश कुमार, लक्ष्मण मेहता सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।