Skip to content

Koderma: जयनगर थाना परिसर में चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन एवं समर्पण के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन

Koderma: जयनगर थाना परिसर में चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन एवं समर्पण के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन थाना अधिकारियों को दोस्ती बैंड बांधकर किया गया। अध्यक्षता थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि हम सभी पुलिसकर्मी बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जहां कहीं भी बच्चे अकेले दिखते हैं या भटके पाए जाते हैं, गलत दिशा में जाते देखते हैं तो उन्हें ट्रैक करने की कोशिश करते हैं और चाइल्डलाइन की मदद से प्रॉपर चैनेलाइज करते हैं। उन्होंने कहा कि हम थाना अधिकारी बच्चों के दोस्त है। हर समय सहयोगी भूमिका मे रहते है। जरूरत पड़े तो आप लोग बिना डरे थाना से सहायता ले।चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 की खासियत के बारे में बताया। उन्होंने बाल विवाह बाल ,बाल मजदूरी, बाल अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह नंबर एक आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो बेघर और बेसहारा बच्चों की मदद के लिए कार्यरत है। कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन की सेवा के लिए 1098 का प्रयोग कर सकते हैं। समर्पण की नूतन विश्वकर्मा ने गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्डलाइन सदस्य जय मंगल राणा, योगेश कुमार, मैरियन सोरेन के अलावा थाना के सभी एसआई और कांस्टेबल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *