Koderma: जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, झुमरी तिलैया कोडरमा झारखंड के बीएड तृतीय समसत्र के छात्र सचिन कुमार , पिता विजय प्रसाद मेहता, दरिया ,इचाक ,हजारीबाग के निवासी का चयन झारखंड के द्वितीय छात्र संसद में चयनित हुआ है। जो दिनांक 23/11/22 एवं 24/11/ 2022 को कोडरमा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मिथिलेश उपाध्याय ने छात्र को बधाई दी एवं छात्र संसद में अपनी बातों को प्रभावपूर्ण तरीके से रखने के लिए आशीर्वाद दिए। साथ ही साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अशोक अभिषेक ने कहा की युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करने जा रहे महाविद्यालय के छात्र सचिन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। शुभकामनाएं देने वालों में बीएड विभाग के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डा विजेंद्र कुशवाहा,डॉक्टर शमशाद आलम, डॉ अभय दास ,डॉ विक्की पासवान ,डॉक्टर जैन एलिस मींज, गणेश कुमार ,डॉ रिमझिम आदि लोग मौजूद थे।
[adsforwp id="24637"]