Skip to content
Advertisement

Koderma Job Fair: कोडरमा में आज होगा दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन

zabazshoaib
Advertisement
Koderma Job Fair: कोडरमा में आज होगा दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन 1

Koderma: जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, कोडरमा कार्यालय के द्वारा आज 15 जुलाई, 2024 को जे. जे. कॉलेज परिसर, झुमरी तिलेया, कोडरमा

Advertisement
Advertisement
में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक एक दिवसीय ‘‘दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला- 2024’’ का आयोजन किया जा रहा है।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वे जिला नियोजनालय, कोडरमा में अथवा www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त ‘‘रोजगार मेला- 2024’’ में नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय नियोजन निति का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को स्थानीय आवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वैसे उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवष्यकता नहीं है। चूँकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं होगा।

Also read: JSSC Recruitment 2024: झारखंड में JSSC ने 863 पदों पर निकली भर्ती, इंटरमीडिएट किए हुए कर सकेंगे आवेदन

Advertisement
Koderma Job Fair: कोडरमा में आज होगा दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन 2