Skip to content
Advertisement

Koderma: इलास्टिक रन कंपनी के कार्यालय में चोरी करने वाले मैनेजर व उप मैनेजर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Koderma: इलास्टिक रन कंपनी के कार्यालय में चोरी करने वाले मैनेजर व उप मैनेजर गिरफ्तार, भेजा गया जेल 1

Koderma: जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाबाद स्टेशन रोड में संचलित इलास्टिक रन कंपनी में रविवार की बीती रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था । जानकारी के अनुसार कार्यालय के बाहर लगे सेटर का ताला तोड़कर लॉकर से नगदी व डीबीआर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसे लेकर जयनगर पुलिस ने गुरुवार को दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जयनगर थाना कांड संख्या 223/22 दिनांक 21/11/22 धारा 467/379 भा द वि मे सम्मिलित अभियुक्त रामा शंकर मिश्रा उम्र 30 वर्ष पिता सियाराम मिश्रा जयप्रकाश नगर थाना धनबाद जिला धनबाद वर्तमान पता परसाबाद थाना जयनगर जिला कोडरमा एवं चंद्रशेखर त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष पिता विश्वंभरण त्रिपाठी सियालदंगा थाना कुल्टी जिला पश्चिमी वर्धमान वर्तमान पता चित्रगुप्त नगर थाना तिलैया जिला कोडरमा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।