Koderma: झुमरी तलैया मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा के द्वारा गुरूवार को झुमरी तिलैया स्थित श्री अग्रसेन भवन में शिविर लगाया. इसमें 230 महिला एवं पुरुष छठ व्रत करने वालों के बीच साड़ी, ब्लाउज पीस, नारियल, कद्दू चावल, बिदी, सिंदूर एवं अलता आदि सामग्रियों का वितरण किया गया. इस मौके पर छठ व्रतियों ने कहा कि प्रेरणा शाखा का यह प्रयास महंगाई के इस दौर में कुछ राहत प्रदान करने वाला है। ऐसे आयोजन के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आने का आह्वान किया गया। ताकि अन्य छठ व्रतियों को भी सहयोग मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा एसपी कुमार गौरव, विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि अग्निहोत्री, राजेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि आधी आबादी द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा का स्त्रोत है. प्रेरणा शाखा ने यह दिखाया कि महिलाएं हर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया, सचिव नेहा हिसारिया, परियोजना निदेशक शालू चौधरी ने कहा कि पिछले साल 2020 ने 15 महिलाओं को पूजन सामग्री बांटी थी. इसके बाद 2021 में 130 महिलाओं और इस वर्ष समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को बढ़ाया गया और आने वाले समय में कार्यक्रम को और गति दी जाएगी.
कार्यक्रम में मीना हिसारिया, सारिका लडढा, खुशबू केडिया, ममता नरेडी, पिंकी खेतान, ज्योति परसरामपुरिया, अंजु कंदोई, निशा संघई, बबीता केडिया, श्वेता गुटगुटिया, रजनी अग्रवाल, नेहा जैन, प्रीति गुटगुटिया, नीतू अग्रवाल, उषा शर्मा, मीनी हिसारिया, मयूम के अरविन्द चौधरी, संदीप हिसारिया आदि उपस्थित हुए.