Skip to content
Advertisement

Koderma: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 से, उपायुक्त ने कहा , कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करना हमारी प्राथमिकता

zabazshoaib

Koderma: वार्षिक माध्यमिक एवं इण्टरमीडियट परीक्षा 2025 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में उपायुक्त महोदया ने उडनदस्ता दल, गश्ती दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा का सफल एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने का निर्देश दिये। उडनदस्ता दल, गश्ती दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निदेश देते हुए कहा कि झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम का कडाई से पालन करेंगें। परीक्षा में अनुचित तरीको का प्रयोग करने या छल करते हुए अनुचित तरीके से सहायता देने या दुस्प्रेषित करने और षडयंत्र रचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेगें। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। वार्षिक माध्यमिक एवं इण्टरमीडियट परीक्षा 2025 दिनांक 11.2.2025 से प्रारंभ होगी, इस हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।

Advertisement
Advertisement

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 प्रथम पाली समय सुबह 9ः45 से दोपहर 1ः00 बजे तक

जिले में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, गांधी उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया, सी0एच0 प्लस 2 उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया कोडरमा, राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय कोडरमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती कोडरमा, उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय डुमरडीहा कोडरमा, रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज झुमरी तिलैया, झुमरी तिलैया कॉमर्स इण्टर कॉलेज झुमरी तिलैया, उतक्रमित उच्च विद्यालय उरवां चंदवारा, आदर्श मध्य विद्यालय चंदवारा, रा0 मो0 म0 मो0 प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा, सर्वोदय पल्स 2 उच्च विद्यालय मरकच्चो, परियोजना प्लस 2 उच्च विद्यालय देवीपुर मरकच्चो, उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय जगदीशपुर मरकच्चो, उच्च विद्यालय फुलवरीया डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोमचांच, इंटर महाविद्यालय डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह डोमचांच, राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय जयनगर, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय जयनगर, कन्या मध्य विद्यालय जयनगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोदखर जयनगर, राज्य समपोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय बासोडीह सतगांवा, मध्य विद्यालय बासोडीह सतगांवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह सतगांवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूटां सतगांवा शामिल है। जहां सुबह 9ः45 से दोपहर 1ः00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगा।

वार्षिक इण्टरमीडियट परीक्षा 2025: द्वितीय पाली समय दोपहर 2ः00 से शाम 5ः15 बजे तक

जिले में वार्षिक इण्टरमीडियट परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, प्लस 2 उच्च विद्यालय कोडरमा, मॉडल विद्यालय कोडरमा, उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय डुमरडीहा कोडरमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पथलडीहा कोडरमा, सी0एच0 प्लस 2 उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया कोडरमा, गांधी उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती कोडरमा, रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज झुमरी तिलैया, झुमरी तिलैया कॉमर्स इण्टर कॉलेज झुमरी तिलैया, इंटर महाविद्यालय डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह डोमचांच, स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय फुलवरीया डोमचांच शामिल है। जहां द्वितीय पाली समय दोपहर 2ः00 से शाम 5ः15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगा।

परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिला में वार्षिक माध्यमिक एवं इण्टरमीडियट परीक्षा 2025 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोडरमा के कार्यालय कक्ष में परीक्षा नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जायेगा। जिसमें पदाधिकारीयों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारीयों एवं कर्मियों के नाम एवं मोबाईल नं0ः-
1 जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोडरमा – 7979805988
2 अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कोडरमा – 9470136032
3 हीरालाल कुशवाहा, लिपिक – 9199875856
4 अशोक कुमार कम्प्युटर ऑपरेटर – 8210881592
5 राजेश कुमार अनुसेवक – 9631105929

करीब 24301 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

वार्षिक माध्यमिक एवं इण्टरमीडियट परीक्षा 2025 में लगभग 24301 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें माध्यमिक परीक्षा में लगभग 13616 एवं इण्टरमीडियट परीक्षा में लगभग 10685 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उपस्थिति: बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।

Advertisement
Koderma: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 से, उपायुक्त ने कहा , कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करना हमारी प्राथमिकता 1