Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: सम्पति विवाद के कारण हुई थी 4 वर्षीय बालक की हत्या, पुलिस ने किया उद्धभेदन

Koderma: जिले के मरकच्चो थाना अंतर्गत एक चार वर्षीय नाबालिग बच्चे का अपहरण व उसकी हत्या करने व शव को छुपाने के मामले का पुलिस ने उद्धभेदन कर लिया है. इस मामले में पति, पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त जानकारी गुरुवार को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मरकच्चो थाना काण्ड सं 97/23 का मामला इंद्रदेव नाथ गोस्वामी, मुर्कमनाय टांड, थाना मरकच्चो के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था. जिसमें एक चार वर्षीय नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से तालाब में शव फेंक देने के आरोप में लगाया गया था. जिसमें इस कांड का उद्भेन को लेकर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में पुनि डोमचांच अंचल सुजीत कुमार, थाना प्रभारी मरकच्चो, अनु कर्ता उत्तम कुमार वैध, तकनीकी शाखा कोडरमा को रखा गया. बाद में गठित टीम के द्वारा स्थानीय स्तर पर मामले की जांच करते इस घटना में संलिप्त एक महिला तथा 2 पुरुष को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तो ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि बच्चे की हत्या का कारण दोनों परिवारों के बीच पूर्व से चली आ रही सम्पति विवाद है. साथ ही उनकी निशानदेही पर मृतक बच्चे का छिपा कर रखा गया सैंडल को बरामद कर जप्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों मे सुरेशनाथ गोस्वामी (पिता हरखुनाथ गोस्वामी), रुमा देवी (पति सुरेशनाथ गोस्वामी) व दिलीप कुमार गोस्वामी (पिता सुरेशनाथ गोस्वामी) तीनो मुर्कमनाय टांड निवासी हैं.

Also read: Koderma News: महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का कोडरमा में हुआ स्वागत, विधायक एवं उपायुक्त ने ट्रॉफी का किया अनावरण