Skip to content
Advertisement

Koderma News: पानीपुरी खाने से 40 लोग फूड पॉइजनिंग से हुए पीड़ित, 30 बच्चे भी शामिल, सदर अस्पताल में भगदड़ का माहौल

Koderma News: पानीपुरी खाने से 40 लोग फूड पॉइजनिंग से हुए पीड़ित, 30 बच्चे भी शामिल, सदर अस्पताल में भगदड़ का माहौल 1

Koderma: जिला कोडरमा की लोकाई पंचायत के गोसाईटोला व बलरोटांड गांव से बड़ी सूचना मिली है, जहां स्ट्रीट फूड (पानीपुरी) खाकर 40 लोग बीमार हो गए हैं। इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 वयस्क लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. बताते चले की त्योहार होने के कारण लोग डरे हुए थे और इन्हें अफरा-तफरी में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में ईलाज कराने पहुंचे मरीजों के परिजनो में अफरा-तफरी का माहौल है।

मरीजो के परिजनों से बात-चीत किया,तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम पानीपुरी बेचने वाला आया था। बच्चे और वयस्कों ने पानीपुरी खाया देर रात से पानीपुरी खाने वाले बच्चे और अन्य लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायत आने लगी। इसके बाद गांव में ही घरेलू उपचार किया गया, मरीजों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर शनिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, दस्त और उल्टी की शिकायत लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मरीजो के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं हैं। परिजनों ने ड्यूटी पर लगे डॉक्टर प्रमोद राम पर आरोप लगाया कि वह अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचे हैं। डॉक्टर की लेट पहुंचने से परिजनों ने डॉक्टर को खरी-खोटी सुनाऐ।

Advertisement
Koderma News: पानीपुरी खाने से 40 लोग फूड पॉइजनिंग से हुए पीड़ित, 30 बच्चे भी शामिल, सदर अस्पताल में भगदड़ का माहौल 2
Koderma News: पानीपुरी खाने से 40 लोग फूड पॉइजनिंग से हुए पीड़ित, 30 बच्चे भी शामिल, सदर अस्पताल में भगदड़ का माहौल 3