KODERMA NEWS : जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरी तिलैया(JJ College Jhumri Telaiya)
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय ने झंडातोलन किए और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्रप्रेम का संदेश देता हैं।
जगन्नाथ जनै कॉलेज के प्रो. इनचार्च डॉ एस.के सिन्हा,वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार , हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ निकहत प्रवीण, डॉ बलदेवराम, एवं सभी विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे।
बी.एड .विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ शमशाद आलम,डॉ अशोक अभिषके , डॉ रिमझिम रुखरियार, डॉ एलिस मींज , डॉ अभय दास, डॉ विक्की पासवान , डॉ विजेंद्र कुशवाहा, डॉ गणेश कुमार , वीरेंद्र कुमार,आनंद कुमार, रवि कुमार, उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।