Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: छात्रा के साथ जबरदस्ती कर अश्लील वीडियो बनाने पर थाने में हुआ केस दर्ज आरोपी फरार, जाने पुरा मामला

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने चंदवारा थाना में जबरदस्ती और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने का केस दर्ज कराया है।

रिपोर्ट में उसने बताया की प्रत्येक दिन विद्यालय जाने के क्रम में बबलू कुमार पिता बंशी दास उसे हमेशा छेड़ता रहता था साथ ही अश्लील हरकतें और कमेंट करता था 27 सितंबर को शाम के 7 बजे जब वो अपने नानी घर बरही कजरा से अपने घर चंदवारा आ रही थीं तो चंदवारा बस पड़ाव से घर की जाने के क्रम में बबलू कुमार ने उसे जबरदस्ती उठा लिया और उसे अपने घर ले गया जहां पर उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और अश्लील वीडियो भी बना लिया मना करने पर पीड़िता के साथ हाथापाई भी की और धमकी दी की किसी को बताया तो जान से मार देगा ।
पीड़िता ने बताया की इस घटना के बाद वो काफी डर गईं थीं लेकिन फिर उसने हिम्मत करके 12 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज करवाया।

Also read: Koderma News: SDO मनीष कुमार ने की फ़र्जी मुआवज़ा राशी लेने वालों की जाँच, पूर्व में हुई गड़बड़ी की भी हो रही है जाँच

पुलिस ने बबलू कुमार के घर पहुंची तो उसे फरार पाया परन्तु पुलिस आरोपी को ढूंढने का काम कर रहीं हैं।