Skip to content
Advertisement

Koderma News: ध्वजाधारी धाम में सावन की अंतिम सोमवारी में करीब 50 हज़ार कांवरिया भक्तों की उमड़ेगी भीड़

zabazshoaib
Koderma News: ध्वजाधारी धाम में सावन की अंतिम सोमवारी में करीब 50 हज़ार कांवरिया भक्तों की उमड़ेगी भीड़ 1

Koderma: सावन के अंतिम सोमवारी पर कोडरमा के प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम में शिवभक्तों की उमड़ेगी भीड़। करीब 50 हज़ार से ज्यादा लोग पहाड़ की उच्ची तलहट्टी 777 सीढी चढ़कर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा करेंगे. यह मान्यता है कि सच्चे मन से मांगने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होती है. इधर कोडरमा जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार को अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. उपायुक्त मेघा भारद्वाज व एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी कर झुमरीतिलैया के झरनाकुण्ड से लेकर ध्वजाधारी आश्रम, पहाड़ की चोटी तक पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.

Also read: Koderma News: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत CCTV के माध्यम से कोडरमा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म से आर पी एफ पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकडा़

Advertisement
Koderma News: ध्वजाधारी धाम में सावन की अंतिम सोमवारी में करीब 50 हज़ार कांवरिया भक्तों की उमड़ेगी भीड़ 2
Koderma News: ध्वजाधारी धाम में सावन की अंतिम सोमवारी में करीब 50 हज़ार कांवरिया भक्तों की उमड़ेगी भीड़ 3