

Koderma: सावन—भक्ति, तप और श्रद्धा का महीना। जब चारों ओर हरियाली छाई होती है, आसमान से अमृत बरसता है और शिवभक्तों का कारवां पदयात्रा पर निकलता है—ऐसे में झारखंड के झुमरी तिलैया स्थित ध्वजाधारी धाम एक बार फिर भक्ति और सेवा का अद्भुत साक्षी बनने जा रहा है।नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट, जो बीते 25 वर्षों से कांवर यात्रा के दौरान हज़ारों भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था करता आया है, इस बार अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस पावन अवसर को और अधिक विशाल, पवित्र और भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।शहर अग्रसेन भवन में नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मधुसूदन दारुका और संचालन उदय सिंह ने किया। इस बैठक में तय किया गया कि इस बार 4 अगस्त को ध्वजाधारी धाम में करीब 1 लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके अलावा, 5 अगस्त को होटल पीजी विराज में एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Image: नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट
1 किलो चीनी से शुरू हुई थी सेवा, आज बन गया है समाज का प्रेरणा स्रोत
बैठक में संजय शर्मा और उदय सिंह ने बताया कि 25 वर्ष पहले सेवा की शुरुआत सिर्फ 1 किलो चीनी, 2.5 किलो दूध और 250 ग्राम चायपत्ती से हुई थी। तब यह कल्पना भी नहीं थी कि यह सेवा एक दिन पूरे झारखंड और आसपास के राज्यों में अपनी अनूठी पहचान बनाएगी। आज यह सेवा एक आस्था और समर्पण का प्रतीक बन चुकी है।
अब होगा ट्रस्ट का विधिवत पंजीकरण, सेवा में जोड़े जाएंगे नए आयाम
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब ट्रस्ट का विधिवत पंजीकरण कराया जाएगा, ताकि यह सेवा स्थायी और व्यवस्थित रूप से आगे बढ़े। इसके अंतर्गत वर्षभर ट्रस्ट विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी भाग लेगा—जैसे गरीब कन्याओं का विवाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, और जल, जंगल, जमीन की रक्षा जैसे मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता फैलाएगा।
भजन संध्या में गूंजेगी भक्ति की स्वर लहरियाँ,5 अगस्त को होगा एक शाम बाबा के नाम का आयोजन
5 अगस्त को होटल पीजी विराज में आयोजित होने वाली भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति रस में डूब सकेंगे। इस संध्या में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कई प्रतिष्ठित भजन गायक अपने स्वर से वातावरण को शिवमय बनाएंगे। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक सुख देगा बल्कि समाज में एकता और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।इस आयोजन की तैयारी में समाज के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता देखने को मिल रही है। बैठक में संजय शर्मा, सुनील कुमार सोनकर, कमल कुमार शर्मा, उमाशंकर यादव, विकास वैष्कियार, मदन साव, विशाल कुमार सिंह, दीपक महाराज, मोहित राज, गौरी भगत, विजय अग्रवाल, बंटी सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, दिलीप रजक, अजय वर्मा, बसंत गुप्ता, सुनील रजक सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।





