Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: थाम पंचायत में पूजित अक्षत को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Koderma: चंदवारा प्रखंड के थाम पंचायत में ग्राम थाम बजरंगबली चौक से अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा को लेकर उत्साहित श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के पूर्व विधिवत पूजा करके चंदवारा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य नीतू यादव, थाम पंचायत मुखिया पुष्पा देवी थाम पंचायत समिति सदस्य अनिता सिंह सम्राट सिंह किशोर पंडित आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शोभा यात्रा को आगे बढ़ाया गया ।वहीं माउंट एरियन पब्लिक स्कूल थाम के बच्चों के द्वारा राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान जटायु के साथ बहुत ही प्रतिभा शाली एवम आकर्षित झांकी की प्रस्तुति देकर लोगों के दिल को जीत लिए जय श्री राम के नारे से थाम पंचायत गूंजमय हुआ ।शोभा यात्रा को बजरंगबली मंदिर से निकाली गई।कलश लेकर पूरे गांव के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए गांव के सभी टोला मोहल्ले का भ्रमण कराया गया।वहींं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने-अपने हाथों में भगवा झंडा लेकर धार्मिक गाने पर झुमते हुए जय श्रीराम राम के नारे लगा रहे थे शोभायात्रा में सभी ग्रामीण श्रद्धालु शामिल थे।गांव के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए गांव के सभी टोला मोहल्ले का भ्रमण कराया गया।मौके पर उमा शंकर प्रसाद, विनय राणा,पवन गुप्ता,सिकेन्दर शर्मा,कन्हाय यादव, दशरथ यादव,नरेश यादव,सुरेश यादव,संजय बर्नवाल राजेंद्र यादव बीरेंद्र यादव एंटोनी सिंह,राजू सिंह सहित सैकड़ो राम भक्तजन उपस्थित रहे