Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: डोमचांच से अवैध ढिबरा लदा एक जिप जप्त, एक गिरफ्तार

Koderma: वन प्रमण्डल पदाधिकारी कोडर‌मा को मिली सूचना के आधार पर डोमचांच रेंज़र रविन्द्र कुमार के साथ टीम में अभिमन्यु कुमार, इसलाम अंसारी गुप्त सूचना अनिल साव प्रभारी कमाल के साथ साथ ढाब थाना के साथ संयुक्त गठित टीम के साथ जोड़ासिसकर के पास कमण्ड जीप जेच 12 सी 4622 पर 15 बोरा ढिबरा लोड़ पकड़ा गया. वहीं जीप कमान्डर मालिक पिता सुरेन्द्र सिंह थाना डोमचांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

Koderma News: डोमचांच से अवैध ढिबरा लदा एक जिप जप्त, एक गिरफ्तार 1

Also read: Koderma News: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश