Koderma: राज्य सरकार द्वारा वनों पर निर्भर आदिवासियों एवं अन्य लोगों को वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत वनाधिकार पट्टा देने के लिए अबुआ बीर दिशोम अभियान का शुभारंभ किया है। इसी को लेकर आदिवासी कल्याण आयुक्त, झारखण्ड के प्राप्त मार्गदर्शन पर वन अधिकार अधिनियम, 2006 के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन समाहरणालय सभागार में दिया गया। जिला स्तर पर नामित मास्टर ट्रेनर एवं कोडरमा जिला के लिए राज्य से नामित CSO के रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अबुआ बीर दिशोम अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट तैयार की गई है, जिससे आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पट्टा मुहैया कराया जा सके। इस हेतु पदाधिकारियों को मोबाईल एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। व्यापक अभियान चलाकर आदिवासी और वनों पर निर्भर रहनेवाले लोगों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पट्टा मुहैया कराया जाने की सारी जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा/सभी अंचल अधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी/वन विभाग के वन रक्षी/सभी वनक्षेत्र पदाधिकारी, कोडरमा जिला / सभी अंचल निरीक्षक/सभी राजस्व उप-निरीक्षक/अनुमण्डल स्तरीय वन अधिकार समिति के सभी सदस्य/जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सभी सदस्य भाग लिया। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ मनोहर चौहान और श्री अनंत कुमार एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर इडीएम रामदेव महतो और सीएसओ असीम सरकार के द्वारा पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।
उपस्थिति: प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नीली सरोज कुजुर,सभी अंचल अधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी/वन विभाग के वन रक्षी/सभी वनक्षेत्र पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।