Koderma: 17 जुलाई को दोपहर 2:20 मिनट पर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हो गया। T/no-FGTP ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर आने के दौरान, प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े एक व्यक्ति को ट्रेन के इंजन ने टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति का नाम सुरेश सिंह, उम्र 45 वर्ष के हैं और बगोदर, गिरीडीह के रहने वाले हैं।
ट्रेन के इंजन से टक्कर लगने से सुरेश सिंह के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा। महिला आरक्षी नीलू कुमारी ने तुरंत घटना की सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर और रेलवे डॉक्टर को दी। 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई गई। डॉक्टर ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया और उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले जाने की सलाह दी।
आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता, आरक्षी भोला कुमार प्रसाद और महिला आरक्षी नीलू कुमारी ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज जारी है। पीड़ित के पास से कोई यात्रा टिकट बरामद नहीं हुआ है।
यह घटना 17 जुलाई, 2024 को दोपहर 2:20 बजे के आसपास हुई। घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
also read: Koderma News: ऑपरेशन डिकॉय चलाकर की गई बड़ी कार्रवाई, आरोपी सहित एक हिरासत में लिये गये