Skip to content

Koderma News: स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल किया गया घोषित

Koderma:- स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, असनाबाद झुमरी तिलैया में सत्र 2023 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस मौके पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत शिक्षक राजेन्द्र मिष्टकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अंजलि देवी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के बहनों ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा सप्तम तक के सभी बच्चों का परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें कक्षा नर्सरी में मयंक,साजन और सोनाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी में हिमांशु,गुड़िया और श्वेता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी में लक्ष्मी, नित्या और सिद्धार्थ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम में माइकल, इशिका और सात्विक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में शुभम, दिवाकर और विवेक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय में उत्कर्ष, अनुराग और रानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में अंजनी, जानवी और सोनम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पंचम में अनु, सोनल, अमन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा षष्ठ में इशु, वंशिका, अक्षय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। और कक्षा सप्तम में श्रुति, शशि और अंकित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को प्रोत्साहित किया। फिर धन्यवाद ज्ञापन के बाद कायक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरज कुमार, दीपक कुमार,ऋषि कुमार,शिक्षिका प्रीति देवी,प्रियका कुमारी,रितिका कुमारी और अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।