Koderma: कोडरमा जिला के कई निजी और अर्थ सरकारी शिक्षक संस्थान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को कोडरमा उपायुक्त और ई कल्याण विभाग पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर छात्रवृत्ति संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया तथा छात्रवृत्ति आने में बार-बार विलंब होने से b.Ed छात्रों के बीच हो रही समस्याओं और कॉलेजों द्वारा बार-बार डॉकमेंट मांगने से परेशानी होने हेतु कोडरमा जिले में गत पिछले 4 वर्षों से छात्रवृत्ति उचित समय पर और उचित राशि प्रशिक्षुओं के खाता में नहीं पहुंच पा रहा है. इसी को लेकर झारखंड b.Ed कॉलेज, ग्रिजली b.Ed कॉलेज रमेश प्रसाद यादव b.Ed कॉलेज बैजनाथ प्रसाद स्नेही b.Ed कॉलेज और कैंब्रिज b.Ed कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने ई कल्याण विभाग और जिला उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर छात्रवृत्ति के कार्य को बिना विलंब किए अभिलंब दिए जाने हेतु मांग किया गया. जिसमें उपयुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 10 दिन के अंदर आप लोगों के छात्रवृत्ति संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इसमें कोडरमा जिले के अलग-अलग शिक्षण संस्थान महाविद्यालय के प्रशिक्षु शामिल हुए जिसमें सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.
Also read: Koderma News: सभी राशन डीलर दुकान पर लगाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप