Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: डबल मर्डर केस के पीड़ित से मिले बगोदर विधायक, सीएम से मिलकर आश्रितों को मुआवजा और रोजगार देने की मांग

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा में बीते दिनों बाघीटांड़ में हुई गोलीबारी मामले में दो लोगों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से बगोदर विधायक कॉमरेड विनोद कुमार सिंह ने मुलाकात की। बतादें की शनिवार की रात अपराधियो ने जलवाबाद में रहने वाले और बाघिटांड़ में होटल व्यवसाय से जुड़े नसीम एराकी और अंजार आलम की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। हालांकि मामले में 6 आरोपी को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इधर बगोदर विधायक विनोद सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने को लेकर मुलाकात की। वहीं उन्होंने रांची से लौटने के दौरान देर शाम जलवाबाद पहुंचे। उन्होंने मृतक नसीम एराक़ी और अंजार आलम के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मदद दिलाने का भरोशा दिलाया। माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना काफी दुखदायी है और वे पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते है।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस को चौकसी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर आश्रितों को इंसाफ देने को लेकर सीएम से पहल करने की बात हुई है। सीएम ने भी मामले पर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं मामले को लेकर पीड़ित परिवार के साथ सीएम से मिलकर शीघ्र ही लिखित आवेदन दिया जाएगा।

Koderma News: डबल मर्डर केस के पीड़ित से मिले बगोदर विधायक, सीएम से मिलकर आश्रितों को मुआवजा और रोजगार देने की मांग 1

इसे भी पढ़े: Koderma news: कोडरमा रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन , 5 अपराधी गिरफ्तार वा 1 को किया गया निरुद्ध