Koderma: नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित मारुती चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार ने पैदल रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग को पीछे से मारी टक्कर जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही बाईक सवार दो नाबालिक युवक भी घायल हो गया. घटना बुधवार सुबह लगभग 8 बजे की हैं. मोटरसाईकिल सवार घायल की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव निवासी कलीम अंसारी उम्र 16 वर्ष पिता मुश्लिम अंसारी व संजीत दास उम्र 15 वर्ष पिता सुखदेव दास के रूप में हुई हैं.मिली जानकारी के अनुसार कलीम अंसारी अपनी मोटरसाइकिल संख्या JH12L-2071 से पहाड़पुर पेट्रोल पंम्प से पेट्रोल भरवाकर नवलशाही बाजार स्थित स्कूल जा रहा था इसी दौरान मारुती चौक के समीप पैदल रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग को पीछे से ठोक दिया जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी पहचान खरखार गांव निवासी सहदेव सिंह उम्र 70 वर्ष के रुप में हुई हैं.
Also read: Koderma: रेलवे का वेल्डिंग करने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त सभी घायलों को अनन-फनन में पुरनाडीह स्थित निजी अस्पताल कुमार क्लिनिक पहुँचाया जहां सभी घायलों लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया . जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया वहीं टक्कर में घायल बुजुर्ग व्यक्ति के माथे व मुँह में अत्यधिक गंभीर चोट रहने के कारण बेहतर इलाज हेतू मेडिकल कॉलेज हज़ारीबाग रेफर कर दिया. घटना कि सूचना मिलने पर पेट्रोलींग के जवान सहित नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, एएसआई कृष्णा राम अपने दल-बल के साथ मौजूद थे.