

Koderma: तिलैया थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकुटवा गांव में की गई।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों तिलैया बस्ती से पंकज कुमार की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नं. JH 12H 6738) चोरी हो गई थी। इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 228/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई बाइक गया जिले के बसकुटवा गांव में देखी गई है। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बसकुटवा गांव में छापेमारी की और दो आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ मुन्ना मांझी, पिता- राजकुमार मांझी और अजय कुमार, पिता- स्व. बंगाली मांझी, दोनों निवासी बसकुटवा, थाना- गुरपा, जिला- गया (बिहार) के रूप में हुई है।
बरामदगी सूची:
- एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नं. JH 12H 6738)
- एक अपाचे मोटरसाइकिल (नं. BR 02AS 8314)
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
- पु0नि0 विनय कुमार, थाना प्रभारी, तिलैया थाना
- स0अ0नि0 सत्वीर कुमार सिंह
- पैंथर व सशस्त्र बल, तिलैया थाना
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, इनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इनका संबंध अन्य चोरी की घटनाओं से भी हो सकता है।




