Koderma: भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के अध्यक्षता में भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जन्मजयंती सुशासन दिवस के रुप में झुमरी तिलैया स्थित रॉयल सेलिब्रेशन में मनाईं गई। जहां मंच का संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा एवं विजय यादव ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री दिलिप कुमार वर्मा एवं जिला प्रभारी अशोक शर्मा सम्मिलित हुए ।सांसद जायसवाल ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के उत्कृष्ट कार्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वाजपेयी विशिष्ट दार्शनिक थे एक ऐसे राजनेता जिन्होंने अपने बुद्धिमत्ता दूरदर्शिता और ईमानदारी के साथ भारत की नीयती को आकार दिया उनके अद्वितीय व्यक्तित्व वक्तव्य, कर्तव्य और मित्रत्व ने उनके नेतृत्व को परिभाषित किया उनकी विरासत को आनेवाली पीढ़ियां सदैव संजोकर रखेंगी। पोखरण में परमाणु परीक्षण कर देश को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया। प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा विकास बाजपेयी के समय ही देखने को मिला ग्राम सड़क योजना,महानगर से महानगर को जोड़ने वाली चतुर्भुज परियोजना उन्ही की देन है। जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा बाजपेयी का राजनीतिक जीवन 1942 के “भारत छोड़ो” आंदोलन से शुरू हुआ जब उन्हें 24 दिन जेल में बिताने पड़े थे। अटल बिहारी भाजपा के संस्थापक सदस्य तथा पहले अध्यक्ष थे। अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय लोकतंत्र, राष्ट्रीय एकता और समाजिक समरसता के लिए समर्पित थे। राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन जैसे कई राष्ट्रीय भावना से प्रेरित पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन करके राष्ट्रवादी विचारधारा को जनता तक पहुंचाया था। रवि मोदी,नीतीश चंद्रवंशी,सुरेश यादव,राजेश सिंह,आदि ने भी संबोधित किया।सुशासन दिवस के मौके पर उपस्थित गोपाल कुमार गुतूल, देवनारायण मोदी,जय प्रकाश राम,जिला मंत्री शशी भूषण प्रसाद,सूरज प्रताप मेहता,कार्यालय मंत्री हरि पंडित,चन्द्रशेखर जोशी,विनय सांडिल्य,अरसद ख़ान,नवीन चौधरी,संजय शर्मा,इन्द्रदेव मोदी,राजेश वर्मा,अजीत सिनहा,सुनीति सेठ,लीना देवी,रीता देवी,रेखा देवी,सुनील बढ़गावे,सुरेन्द्र यादव,त्रिवेणी यादव,निरंजन कसेरा,पिंटू मजूमदार,संतोष यादव,नरेन्द्र कुमार,सुभाष यादव,अक्षय यादव,तारकेश्वर वर्मा,सौरभ मिश्रा,रवींद्र श्रीवास्तव,रामबालक चौधरी,संजय यादव,दामोदर सिंह,नन्द किशोर भारती,सुरेश यादव,अशोक यादव,लखन पासवान,विजय राम,महादेव दास,विनोद सिंहा,द्वारिका प्रसाद राणा,बंटी मोदी लक्ष्मण यादव,महेश राम,कैलाश सिंह,गोपाल सिंह,ओम प्रकाश दास,पप्पू मंडल,अनिल पांडे,कुलदीप वर्मा,अनिल शर्मा,पप्पू मोदी,शंकर मोदी,शशि देवी,नेहा देवी पीहू कुमारी,शोभा देवी,आकाश कुमार,प्रेम कुमार,चन्दन वर्णवाल आदि उपस्थित रहे ।
[adsforwp id="24637"]