Skip to content
Advertisement

Koderma News: 23 व 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा पुस्तक मेला: उपायुक्त मेघा भारद्वाज

zabazshoaib
Advertisement
Koderma News: 23 व 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा पुस्तक मेला: उपायुक्त मेघा भारद्वाज 1

Koderma: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में कोडरमा पुस्तक मेला आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुआ। उपायुक्त ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए 20 एवं 21 जनवारी 2024 को को आयोजित होने वाली पुस्तक मेला अब दिनांक 23 व 24 जनवरी 2024 को पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को तैयार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त महोदया ने कहा कि यह पुस्तक मेला जिला में अध्ययनरत सभी छात्रों अभिभावकों एवं आमजनों के लिए आयोजित किया गया है। इसमें किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं है। इसमें लगभग दो दर्जन प्रकाशक के द्वारा विभिन्न प्रकार के पुस्तकों जैसे- प्रतियोगिता परीक्षा, कहानी, उपन्यास, साहित्य इत्यादि के साथ भाग लेगें। इसी पुस्तक मेला में जिला के CM SoE प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालय, मॉडल विद्यालय, KGBV तथा JBAV के लिए भी पुस्तकों की खरीदारी की जानी है। साथ ही इस पुस्तक मेला में दोनों दिन विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधि का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेस क्लब द्वारा भी कुछ गतिविधि का अयोजन किया गया है। पुस्तक मेला में पुस्तक दान हेतु स्टॉल भी लगाया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति, प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता पुस्तकों का दान भी कर सकते है। उन्होंने जिलेवासियों के साथ साथ छात्रों से अपील करते हुए कहा कि पुस्तक मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेला को सफल बनाएँ। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार व पत्रकारगण मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement
Koderma News: 23 व 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा पुस्तक मेला: उपायुक्त मेघा भारद्वाज 2

Also read: Koderma: झुमरी तलैया नगर परिषद के द्वारा परिचालित पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को मिल रही अनेकों सुविधा

Advertisement
Koderma News: 23 व 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा पुस्तक मेला: उपायुक्त मेघा भारद्वाज 3