Skip to content
Advertisement

Koderma News: एक ही नाम से दो राशन कार्ड बनवा कर अवैध तरीके से राशन उठाने को लेकर होगी जांच

Koderma: जिला आपूर्ति पदाधिकारी कोडरमा(Koderma) के निर्देश पर एक सूचना जारी कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयनगर को एक ही नाम से दो राशन कार्ड बनवा कर अलग-अलग डीलरों से राशन उठाने का आरोप लगा है जिसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के रामजी यादव पिता फुलांगी यादव खरियोडीह के द्वारा कविता महिला मंडल एवम जागृति महिला मंडल में राशन उठाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय कोडरमा(Koderma) आपूर्ति शाखा के पत्रांक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर जांच कर जिले के वरीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट कल सौंपी जाएगी उन्होंने बताया कि जांच के बाद नामित व्यक्ति जब से राशन उठा रहे हैं तब से अब तक जोड़कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Koderma News: एक ही नाम से दो राशन कार्ड बनवा कर अवैध तरीके से राशन उठाने को लेकर होगी जांच 1