जयनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप से ही सरमाटांड नदी से बालू उठाव कर जयनगर में बेचा जा रहा है। बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को चालक द्वारा लाइट बंद कर काफी तेज गति से भगाया जाता हैं, जिससे किसी को इसका पता न लगे।
बालू के अवैध खनन की वजह से इन मार्गों में टैक्टरों की आवाजाही बनी रहती है, इससे सड़क पर आते-जाते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन छात्र छात्राओं का भी स्कूल आना जाना होता है, जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है। इस संबंध अग्रिम कार्रवाई को लेकर खनन विभाग को पत्र लिखा गया है।