Skip to content
Advertisement

Koderma News: जन्म एवं मृत्यु के निबंधन को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया रवाना

Koderma News: जन्म एवं मृत्यु के निबंधन को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया रवाना 1

Koderma: जन्म एवं मृत्यु निबंधन को लेकर आज से राजव्यापी अभियान की शुरुआत हो गई है। कोडरमा जिले में भी आज इसे लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन समेत जिले के अन्य वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। जिले में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा। जागरूकता रथ के जरिए जन्म और मृत्यु के निबंधन के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा, ताकि छूटे हुए लोग का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हो सके। जागरूकता रथ शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करेगा। इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जन्म और मृत्यु के निबंधन के पश्चात सिर्फ एक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होगा बल्कि उसके जरिए लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। कई बार जन्म और मृत्यु के निबंधन नहीं होने के कारण लोगों के बीमा संबंधी मामले वर्षो तक लटके रहते है तो कई बार छात्रों को एडमिशन में भी परेशानी होती है। ऐसे में निबंधन के बाद मिले प्रमाण पत्र से ऐसे मामलों का निपटारा होगा। साथ ही छात्रों और युवाओं को रोजगार और एडमिशन में भी सहायता मिल सकेगी।

Koderma News: जन्म एवं मृत्यु के निबंधन को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया रवाना 2

उपस्थिति: मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण मूर्ति, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक एवं अन्य उपस्थित रहे।

Also read: Koderma News: कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत

Advertisement
Koderma News: जन्म एवं मृत्यु के निबंधन को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया रवाना 3
Koderma News: जन्म एवं मृत्यु के निबंधन को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया रवाना 4