Koderma: बृहस्पतिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा कोडरमा प्रखंड का दौरा किया गया। इस क्रम में उपायुक्त महोदय ने कोडरमा प्रखंड अंतर्गत स्वावलंबी गांव वृंदा और खैरीडीह का भ्रमण किए। जहां गांव की महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीक़े से तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया। गांव के ग्रामीण उपायुक्त महोदय से मिलकर काफी खुश दिखे। इसी क्रम में खैरिडीह गांव में उपायुक्त महोदय ने नए तालाब का फीता काटकर उद्घाटन किए और ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान कर के व्यवहारिक रूप से कुदाल चलाकर ग्रामीणों को प्रेरित किए।
Also read: Koderma उपायुक्त के पहल से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा से मरीजों को मिल रहा है लाभ
उपायुक्त महोदय ने कहा कि अधिक से अधिक लोग श्रमदान कर इस तालाब का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करें। इस तालाब का निर्माण होने से फसल हेतु सिंचाई की व्यवस्था के साथ साथ आजीविका के स्रोत बढ़ाने में सहयोगी सबित होगा। इसके साथ ही उपायुक्त महोदय ने ग्रामीणों के साथ बैठक किये। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं/नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किए और आत्मनिर्भर बनकर आजीविका का स्रोत बढ़ाने संदर्भ में मतस्य पालन करने के लिए प्रेरित किये। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, पीएमयू सदस्य धनपाल सिंह, अनुज व अन्य मौजूद रहे।