Skip to content
Advertisement

Koderma News: आमजनों की समस्या से रूबरू हुईं उपायुक्त मेघा भारद्धाज, मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का दिये निर्देश

Koderma News: आमजनों की समस्या से रूबरू हुईं उपायुक्त मेघा भारद्धाज, मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का दिये निर्देश 1

Koderma: उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कोडरमा जिला के दूर दराज क्षेत्रों से जनता दरबार में आए फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी अपनी समस्या रखा। जहां उपायुक्त ने लोगों की की समस्याएं बारी-बारी से सुनी। झुमरी तिलैया के नरेश कुमार ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया। ग्राम खारखार की रहने वाली नवलशाही ने बच्चे के ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन दी। रामस्वरूप यादव ग्राम तेतरियाडीह, सुरेश तिवारी ग्राम गुमो और तिलैया बस्ती के रहने वाले गन्दोरी सोनार ने जमीन से संबंधित समस्या को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी और यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

Also read: Koderma News: सभी राशन डीलर दुकान पर लगाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप

Advertisement
Koderma News: आमजनों की समस्या से रूबरू हुईं उपायुक्त मेघा भारद्धाज, मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का दिये निर्देश 2
Koderma News: आमजनों की समस्या से रूबरू हुईं उपायुक्त मेघा भारद्धाज, मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का दिये निर्देश 3