Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने फहराया तिरंगा

Koderma: 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम पर झंडोत्तोलन किया। उपायुक्त महोदया के द्वारा सर्वप्रथम प्लाटुनों और विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों द्वारा परेश का निरीक्षण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले के उपलब्धियों को गिनते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की पहल पर इसी माह पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड द्वारा तिलैया डैम को राष्ट्रीय स्तर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक क्षेत्र के रूप में उत्क्रमित करते हुए अधिसूचित किया गया है, जो इस जिला के लिए गौरवान्वित करने का क्षण है। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल, कोडरमा में ऑक्सीजन पाइप लाइन के साथ वेंटीलेटर तथा ICU शय्या मॉनिटर के साथ इमरजेंसी ट्रोमासेन्टर, बर्न वार्ड, टीबी वार्ड, मेन्टल वार्ड की स्थापना के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत इलाजरत मरीजों के लिए वातानुकुलित 30 शय्या वाला आयुष्मान वार्ड भी बनाया गया है। सदर अस्पताल, कोडरमा में विगत माह में 91,838 मरीजों का ईलाज किया गया तथा 10,497 मरीजों का ईलाज ईमरजेंसी किया गया, जो पूरे राज्य में शीर्ष तीसरे स्थान पर है। वहीं आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कोडरमा जिला में इस वित्तीय वर्ष में विगत 04 माह में लगभग 8000 मरीजों का ईलाज किया गया, जिसमें कुल 2,63,64,956 रुपये की राशि का संग्रहण हुआ। आयुष्मान के तहत ईलाज में राज्य में कोडरमा जिला ने शीर्ष 2 में जगह बनाई। जिले में अबतक 3,22,827 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, राज्य में कोडरमा जिला तीसरे स्थान पर है। सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा बेहतर जांच की सुविधा के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराये जाने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील है तथा इस दिशा में सतत् प्रयास किये जा रहे हैं।


प्रोजेक्ट रेल चलाये जाने की जिम्मेवारी कोडरमा जिला को सौंपी गईः उपायुक्त


उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैक बोर्ड की 8वी, 9वीं, 10वीं, 11वीं में लगभग 99% एवं 12वीं परीक्षा के विज्ञान संकाय में 97.02% विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर, कोडरमा जिला; झारखण्ड राज्य में पहले स्थान पर रहा, जो एक बड़ी उपलब्धि है। कोडरमा जिले के मैट्रिक तथा इंटर परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपलब्धि राज्य के अन्य जिलों की तुलना में उत्कृष्ट पाये जाने के कारण कोडरमा जिला प्रषासन द्वारा चलाये जा रहे प्राजेक्ट रेल को न केवल पूरे राज्य में लागू किया गया; बल्कि प्रारम्भ के दो माह झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के सरकारी, अर्द्ध-सरकारी एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रोजेक्ट रेल चलाये जाने की जिम्मेवारी कोडरमा जिला को सौंपी गई है। उपायुक्त ने ई-गर्वनेंस के तहत DeGS Computer Basic Training के अंतर्गत 10 प्रशिक्षण केन्द्र में 20,000 (बीस हजार) से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग 1000 (एक हजार) से अधिक लोगों द्वारा एजेंसियों से जुडकर रोजगार प्राप्त किया है।


60 आंगनबाड़ी केन्द्र को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किये गयेः उपायुक्त


उपायुक्त ने बताया कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत् बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने एवं उनके पोषण स्तर में सुधार तथा अन्य शैक्षणिक व्यय के उद्देश्य से जिले में अब तक कुल-4059 (चार हजार उनसठ) बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। जिले के 90 आंगबाड़ी केन्द्रों को चिन्ह्ति कर इनमें से 60 आंगनबाड़ी केन्द्र को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किये गये एवं शेष 30 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य प्रक्रियाधीन है।


आय सृजन के उद्देश्य से 1029 लाभुकों के कुल 1029 एकड़ में 46000 फलदार पौधा रोपण किया गयाः उपायुक्त


उपायुक्त ने बताया कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत 9 लाख 35 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 51.81 प्रतिशत है। कोडरमा जिला, राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आय सृजन के उद्देश्य से 1029 लाभुकों के कुल 1029 एकड़ में 46000 फलदार पौधा रोपण किया गया है। साथ ही ‘‘हर घर पेड़, घर-घर पेड़‘‘ के तहत जिला प्रशासन की पहल से ग्रामों में स्वयं सहायता समुहों के माध्यम से गांव में लगभग 28000 पौधारोपण कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 14720 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त परिवारों एवं निराश्रित महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने हेतु 1017 आवास को पूर्ण करा लिया गया है।

Koderma News: मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने फहराया तिरंगा 1


जल संरक्षण के लिए लगभग 500 वाटर स्ट्रक्चर बनाये गयेः उपायुक्त


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् बेरोजगार युवक/ युवतियों को रोजगार से जोडने के लिए अब तक कुल-7,64,28,039 रुपये की ऋण राशि के वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत कुल 145 लाभुकों को कुल-3,19,29,172 रुपये मात्र की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई। जल शक्ति अभियान को लेकर उपायुक्त ने बताया कि जिले में जल संरक्षण के लिए लगभग 500 वाटर स्ट्रक्चर बनाये गये हैं। जिसमें 136 अमृत सरोवर में से 85 अमृत सरोवर पूर्ण कर तथा 51 निर्माणाधीन हैं, जिसे इस वर्ष नवम्बर माह के अंत तक पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामों में 80 सोलर आधारित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर लगभग 6000 (छः हजार) घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं मुख्यमंत्री नल जल योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं आदिम जनजातीय क्षेत्रों में कुल 108 सोलर लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये है। उक्त योजना से 1650 घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण किया गया है।


जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Koderma News: मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने फहराया तिरंगा 2


उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वार संयुक्त रुप से जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वाले सुखदेव राणा, अविनाश कुमार (एपीआरओ), आरती देवी, संचय कुमार, मो. इस्तियाक अंसारी, ताराबेला हेमरोम, कैलाश दास, मालो देवी, रितु देवी, राजेश कुमार, सियाराम, किशुन कुमार, गुलाब रविदास, मिथिलेश भुईयां, प्रेम रजक, निशा भारद्वाज, कुमार शशिभूषण सिंह, विरेश कुमार, अवधेश कुमार सिंह, आनंद कुमार साह थाना प्रभारी सतगांवा, अमृत खलको ओपी प्रभारी तिलैया डैम, उपेन्द्र पंड़ित यातायात तिलैया, जवाहर लाल पुलिस निरीक्षण, अजय कुमार पांडेय, सकलदेव पासवान, समीम खान एवं सुरेश प्रसाद साव शामिल है। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परेड का निरीक्षण किये जिला बल के तीन पलाटून, सीआरपीएफ के जवान, होमगार्ड जवान एवं वनरक्षी के जवानों के साथ-साथ कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अन्य सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालय के बच्चों ने परेड में भाग लिया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज औऱ पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने परेड का निरीक्षण किया।


उपायुक्त द्वारा आवास एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा आवास एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद् कार्यालय, उप विकास आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, वन प्रमंडल कार्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय, परिवहन विभाग, सदर अस्पताल समेत जिले के सभी विभागों में झंडोत्तोलन किया गया।
उपस्थितिः- इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।