Koderma: कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नवाडीह, धरगाव, कुणडीधनवार, ढोढाकोला, तेतारियाडीह सहित कई पंचायतों में अर्धनिर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016 से 2022 के दर्जनों आवासों का शुक्रवार को उप विकास आयुक्त ऋतुराज निरीक्षण किया. अपूर्ण आवास निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु लाभुकों को प्रेरित किया गया. उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा डोमचांच प्रखंड के सभी पंचायतों में आवास निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रभारी बनाकर भेजा गया, जहां लाभुकों को आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया. उप विकास आयुक्त ऋतुराज स्वयं डोमचांच प्रखंड के धरगांव और पुरनाडीह गांव का भ्रमनण कर अपूर्ण आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किये. उन्होंने लाभुकों से अपील किये कि आवास निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें. इसके साथ ही आवास निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए दो लाभुकों का बॉन्ड भी भराया गया.
Also read: Koderma News: कोडरमा, हजारीबाग से होकर चलेगी मधुपुर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, जाने क्या है टाइम टेबल
इसके अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिन्हा द्वारा प्रखंड के कुंडीधनवार, मसमोहना, बगड़ो और अंचल अधिकारी मादेवी प्रिया द्वारा परहो पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लाभुकों को आवास निर्माण कार्य को पूरा करने हेतु प्रेरित किया गया।