Koderma: बरही से रजौली तक NH फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना को दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला भु-अर्जन पदाधिकारी की देख-रेख में सड़क निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है. जिला भु-अर्जन पदाधिकारी और उनकी टीम द्वारा लगातार आमजनों से मिलकर सड़क निर्माण कार्य को किया जा रहा है अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को सड़क निर्माण कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद कहा है और जिन रैयतों को राशि भुगतान करने के बाद भी अतिक्रमण किए हुए उन पर तेजी से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है.
साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कई मौजों में पूर्व में किये गये भुगतान में जांच की जा रही है. जांच के क्रम में जहां संदिग्ध पाया गया है, उन रैयतों को नोटिस किया जा रहा है.