Skip to content
Advertisement

Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग

Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग 1

Koderma: लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा हमर वोट हमर भागीदारी के संदेश पर वॉल पेंटिंग किया गया। तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं, आप लोगों के द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाये गये पेंटिंग प्रशंसनीय है। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 मई 2024 को मतदान है। अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचायें। उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास के लोगो को मताधिकार के महत्व को बताये। सभी करेंगे मतदान.. यही तो है सशक्त लोकतंत्र की पहचान और लोकतंत्र की मजबूती की ओर हमारे बढ़ते कदम…..कल ..आज..और कल का संदेश दिया गया।

सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर your vote your right का संदेश दिया


जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और मतदाता को your vote your right का संदेश दिया। बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो तुम प्यारे मतदाता… का संदेश देते हुए मताधिकार के महत्व को बताया। लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान करने का पाठ पढ़ाया
जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान करने का पाठ पढ़ाया। सभी करेंगे मतदान यही तो है सशक्त लोकतंत्र की पहचान… का संदेश देते हुए लोगों को नैतिक मतदान के महत्व को बताया गया।

Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग 2

नैतिक मतदान की शपथ दिलाया गया


उपायुक्त मेघा भारद्वाज के द्वारा नैतिक मतदान करने का शपथ दिलाया गया।“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” की शपथ दिलाया गया।

Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग 3

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया


जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ-साथ जेएसएलपीएस के दीदी और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल को तृतीय, सी.डी गर्ल्स स्कूल को द्वितीय और डीएवी पब्लिक स्कूल/, केजीबीवी जयनगर/आर के प्लस टू उच्च विद्यालय को प्रथम स्थान दिया गया। उपायुक्त, उप विकास आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग 4

उपस्थिति: मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे‌।

Advertisement
Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग 5
Koderma News: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया भाग 6