Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीटॉड़ स्थित अस्थायी चेकपोस्ट के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया वाहन जांच अभियान। इस दौरान बिना चालान के गिट्टी लदे ट्रक संख्या BR01GK3013 और हाइवा ट्रक संख्या BR27G6800 को जब्त किया गया। इस मौके जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी ने कहा कि अभी सघन जांच चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रेशर हॉर्न, ओवरलोड व वाहनों की जरूरी कागजातों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान दो वाहनों को पेपर फेल होने के कारण जब्त करते हुए चालान काटा गया है। इस मौके पर डीटीओ कार्यालय के हिमांशु रंजन व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Koderma News: डीटीओ ने बिना चालान के दो ट्रैकों को जब्त कर काटा चालान

