Skip to content
Advertisement

Koderma News: तेतरोन चौक पर पूर्व विधायक ने 100 KVA ट्रांसफार्मर किया उद्घाटन

Koderma: कोडरमा जिला अन्तर्गत बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के तेतरोन चौक पर 100 केबीए ट्रांसफार्मर का विधिवत उदघाटन बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने नारीयल फोड़कर व फीता काटकर किया गया. ज्ञात हो कि तेतरोंन चौक में पहले 63 केबीए के ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जो जल गया. ट्रांसफार्मर जलने के कारण कई दिनों से ग्रामीण अंधकार में थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को दिया. पूर्व विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को 100 केवीए का ट्रांसफार्मर दिलाया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया. जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल था. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घण्टा के अंदर बदला जाता था. लेकिन आज ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

Advertisement
Advertisement
Koderma News: तेतरोन चौक पर पूर्व विधायक ने 100 KVA ट्रांसफार्मर किया उद्घाटन 1
Advertisement

Also Read: Koderma News: महुआ शराब के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान, हड़कंप

मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, पूर्व मुखिया अजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र दास, पंसंस प्रतिनिधि दिलीप दास, वार्ड सदस्य चंद्रदेव यादव, सुभाष यादव, प्रसादी राणा, धनंजय पांडेय, शिवशंकर यादव, सीताराम यादव, वीरेन्द्र यादव, पवन राणा, अजय राणा, इम्तियाज अंसारी, मकसूद अंसारी,अर्जुन दास, सुधीर यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे.