Skip to content
Advertisement

Koderma News: आज से वाहनों के पहिये थम जाएंगे, ड्राइवरों ने मालिकों को सौपी चाभियां, सफर पर लगेगा ब्रेक

zabazshoaib

Koderma: अंग्रेजी नव वर्ष 1 जनवरी से जहां देश भर में तीन दिवसीय परिवहन हड़ताल बुलाई गई है उसका असर कोडरमा जिले में भी देखने को मिलेगा। हिट फॉर रन कानून के खिलाफ चालकों ने हड़ताल बुलाई है।इसको लेकर झुमरीतिलैया में रविवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये सूचना दी गई है। इधर कोडरमा जिला बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव उर्फ बंशी यादव ने बताया कि कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों से बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए 50 बसे प्रतिदिन खुलती है। रविवार को ड्राइवरों ने वाहन मालिकों के घर के बाहर या अन्य स्थलों पर लगा कर चाभी सौप दी है। ऐसे में बस के पहिये अगले तीन दिनों तक थमे रहेंगें। वही ट्रक एसोसिएशन पिपराडीह चंदवारा के अध्यक्ष बालेश्वर यादव सचिव अनिल पाण्डेय व सदस्य प्रमोद वर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवरों के द्वारा हड़ताल का नैतिक समर्थन दिया गया हैं। ऐसे में पिपराडीह स्टेशन पर  रेलवे का अनलोडिंग माल जस का तस पड़ा रहेगा। वही ऑटो सहित अन्य वाहन भी प्रभावित होंगे। इधर झारखंड परिवहन चालक संघ सीटू के द्वारा 2 जनवरी को झुमरीतिलैया में केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। यह जानकारी परिवहन चालक सीटू के संरक्षक प्रेम प्रकाश ने दी। वही दूसरी ओर क्रेशर व अन्य उद्योग मसलन केटीपीएस एवं विभिन्न फैक्ट्रियों के भी कार्य प्रभावी होंगे।

Advertisement
Koderma News: आज से वाहनों के पहिये थम जाएंगे, ड्राइवरों ने मालिकों को सौपी चाभियां, सफर पर लगेगा ब्रेक 1