Skip to content
Advertisement

Koderma News: सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

Koderma News: सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार 1

Koderma: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरी तिलैया के छात्राओं ने दिल्ली में राष्ट्रपति और रांची में राज्यपाल को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधने के लिए शिक्षक प्रवीण कुमार और कामिनी सहायक के नेतृत्व में सौम्या कुमारी, नयनतारा गुप्ता, कौशांबी मालवा, जहान्वी ओझा और पुलकित सोनी दिल्ली गए थे। जबकि दूसरी ओर झारखंड के महामहिम सीपी राधाकृष्णन को राखी बांधने के लिए आर्ची कुमारी, तनीषा शर्मा, वंदना कुमारी, मेघा सिंह और अनुप्रिया कुमारी रांची स्थित राजभवन गई थी। स्कॉट टीचर के रूप में कुंतल जेठवा और मनोज कुमार पांडेय साथ गए थे। रांची के राज भवन में रक्षाबंधन के अवसर पर एक कार्यक्रम भी हुआ था, जिसका संचालन सेक्रेड हार्ट स्कूल का शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ने किया। बच्चों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को राखी बांधकर अपने जीवन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसका सारा श्रेय विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार को जाता है। रक्षाबंधन के बाद बच्चों ने दिल्ली में इंडिया गेट, अक्षर धाम, लोटस टेंपल, राजघाट, लाल किला आदि स्थान का सैर किया और इससे संबंधित जानकारियां हासिल की। दूसरी ओर बच्चों ने रांची के राज भवन में बने विशाल पार्क में घूमने का आनंद लिया। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा, प्राचार्य नवीन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी है। शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपहार स्वरूप एक प्रतीक चिह्न भेंट किया। राष्ट्रपति और राज्यपाल ने बच्चों को उपहार भी दिए।

Advertisement
Koderma News: सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार 2
Koderma News: सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार 3