Koderma: आज कोडरमा समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) का बैठक का आयोजन किया गया। माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय पर हुई कार्रवाई को लेकर समीक्षा किया गया। सांसद महोदया द्वारा केंद्र सरकार की संचालित योजनाएं यथा मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वन विभाग से संबंधित, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय उच्च पथ समेत कई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा किया गया। सांसद महोदया ने उप विकास आयुक्त को मनरेगा अंतर्गत डोभा निर्माण से संबंधित पंचायतवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार प्राप्त हेतु आलू चिप्स प्रोसेसिंग यूनिट, मिल्ट्स प्रोसेसिंग यूनिट का अधिष्ठापन किया जा रहा है, जिसमें सोसायटी का गठन करते हुए महिलाओं को जोड़ा गया है। माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए पूरे जिले में सड़क योजना से संबंधित प्रखंडवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसकी ख्याल रखेंगे। सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमित बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। क्षेत्र का भ्रमण कर नियमित रूप से सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने के साथ साथ मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही सरकारी संस्था को भी सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया। सांसद महोदया ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना का संचालित है और जिन योजना के संचालन में दिक्कतें हैं, उन सभी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करते हुए चालू करेंगे ताकि आमजनों को बेहतर जलापूर्ति किया जा सके। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा कर लिफ्ट व डीप एरिग्रेशन से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया गया। डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दाखिल खारिज व जमीन ऑनलाइन करने से संबंधित मामलों को कैंप लगाकर निस्तारण करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। साथ ही अपर समाहर्ता को अंचल के कार्यों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। रेफरल अस्पताल को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को भवन प्रमंडल को कहा गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जितने भी राशन कार्ड धारी हैं, जो आयुष्मान योजना के अच्छादन से बचें हुए हैं, उन सभी को आयुष्मान योजना से अच्छादित करें। माननीय सांसद महोदया ने सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये कि योजना का शिलान्यास व उद्घाटन कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपस्थिति: बैठक में मुख्य रूप से विधायक कोडरमा विधानसभा क्षेत्र डॉ नीरा यादव, विधायक बरही विधानसभा क्षेत्र उमाशंकर अकेला यादव, विधायक बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अमित यादव, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव,वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए गोरांग महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सभी प्रखंड प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।