Koderma:बैंक ऑफ इंडिया, शाखा-झुमरी तिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति से 50,000 रुपये की नकदी निकालने के बाद 02 अज्ञात व्यक्तियों ने नशीले पदार्थ शुंघाकर 57,500 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के संबंध में तिलैया थाना में काण्ड संख्या-27/2025, धारा-309 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।इस गंभीर घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने एक विशेष टीम का गठन किया था। गहन अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर, दोनों अपराधियों को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमली चट्टी स्थित अशोका होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकोरोक्ति बयान में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन दोनों ने यह भी बताया कि उन्होंने बिहार गया के टावर चौक के पास 20,000 रुपये की छीनतई की थी। लूट की घटना के बाद, दोनों अपराधी पटना भाग गए थे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- राजकुमार साह (उम्र 23 वर्ष, पिता: बब्लु साह उर्फ धमेन्द्र गुप्ता, साकिन: मिरजानहाट मस्जिद के पास, मुर्तजाचक जगदीशपुर, थाना-बाबरगंज, जिला-भागलपुर, बिहार)
- आशिष साह, उर्फ खोनवा (उम्र 40 वर्ष, पिता: स्व० जगदीश साह, साकिन: वारसलीगंज मलिकपुर, नियर-ठाकुरबाड़ी, थाना-मुजाहिदपुर, जिला-भागलपुर, बिहार)
बरामद सामान:
- 65,640 रुपये नकद
- 02 मोबाइल फोन
- 01 बैंक ऑफ इंडिया का ए.टी.एम. कार्ड
- 01 आयकर कार्ड
- 02 आधार कार्ड
- चेकदार फुल शर्ट (घटना के समय पहना हुआ)
छापामारी दल:
- पु०नि० विनय कुमार, प्रभारी तिलैया थाना
- पु०अ०नि० कृष्ण कान्त यादव, तिलैया थाना
- सशस्त्र / पैंथर आरक्षी, तिलैया थाना
यह मामला पुलिस की तत्परता और सक्रियता का उदाहरण है, जिसने अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।