Skip to content
Advertisement

Koderma News: थम नहीं रही जिले में बाइक चोरी की घटनाएं, जाने पुरा मामला

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पिछले हफ्ते कोडरमा पुलिस 6 बाइक चोर के एक गिरोह को गिरफ्तार किया था। जिससे लगा की अब चोरी की घटनाएं जिले में कम होंगी लेकिन घटनाएं और बढ़ रहीं हैं।

Advertisement
Advertisement

शुक्रवार के दिन मरकच्चो प्रखण्ड के नवाडीह में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया बाइक चोरी को लेकर मरकच्चो थाना में गगरेसिंघा निवासी सुदामा साव ने मामला दर्ज करवाया हैं। जिसमें उन्होंने बताया की 30 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे बाइक नंबर जेएच 11पी 7874 से वह नावाडीह में लगने वाले साप्ताहिक बाजार गए थे वहां जाकर जहां अन्य बाइक खड़ी थीं वहीं अपनी भी बाइक खड़ी करदी और समान खरीदने चले गए वापस आने पर उन्हे उनकी बाइक लापता नजर आई इधर उधर ढूंढने पर भी नही मिली तो अंततः उन्होंने चोरी का मामला दर्ज कराया। सुदामा साव ने बताया की गाड़ी उसके भाई सिकंदर साव के नाम पर हैं।

Also read: KODERMA NEWS : जिले में बढ़ रही बच्चा चोर की अफवाएं जिससे हो रही हैं मुसाफिरो को परेशानी। पढ़े ये रिपोर्ट

मरकच्चो पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement
Koderma News: थम नहीं रही जिले में बाइक चोरी की घटनाएं, जाने पुरा मामला 1