Koderma :- एनसीसी 45 झारखंड बटालियन हजारीबाग हेडक्वार्टर के तत्वाधान में बागीटाँड़ स्थित एनसीसी कार्यालय मैदान में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। योग गुरु प्रदीप सुमन एवं सुषमा सुमन ने सभी कैडेटों को योग के बारे में बताते हुए योग कराया। तथा योग के बारे में लोगों को जागृत किया। साथ ही साथ उन्होंने सभी कैडेटों से शपथ भी कार्रवाई की लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए प्रतिदिन योग करेंगे। वहीं कर्नल विजय कुमार ने कहा कि 10 वां योग दिवस पर हम अपनी ओर से सभी देशवासियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। और मैं आभार प्रकट करता हूं योग गुरु प्रदीप सुमन और सुषमा सुमन का जिन्होंने हमारे इस कार्यालय कैंपस में आकर इन बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया और योग सिखाया। वही कर्नल विजय कुमार ने दोनों योग गुरु को बुके देकर और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों के लिए जूस और नमकीन की व्यवस्था की गई थी। सभी बच्चे योग करके आनंदीत दिखे। इस योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबेदार मेजर रमेश प्रसाद राय,व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार,व्याख्याता मनोज कुमार यादव, सूबेदार एसबी भगत ,सूबेदार सुदीप सरकार,सूबेदार आलोक कुमार, सूबेदार ए एन ठाकुर नायब,सूबेदार चंद्रहार नायब,सूबेदार घसीटाराम, हवलदार विकास कुमार सिंह,हवलदार मनोज कुमार,हवलदार वीरेंद्र कुमार वर्मा,हवलदार रंजन कुमार,हवलदार सुमित बड़ा,हवलदार अजीत कुमार वार्डन रीता देवी आदि उपस्थित थी।
[adsforwp id="24637"]