Skip to content
Advertisement

Koderma News: स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

Koderma:- असनाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन के साथ विद्यालय के निदेशक सूरज कुमार ने किया। विद्यालय प्रांगण में सामूहिक रूप से आसन, ताड़ासन,अर्ध कटी चक्रासन, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन एवं वृक्षासन के साथ-साथ प्राणायाम में अनुलोम विलोम ,कपालभाति भ्रामरी प्राणायाम भस्त्रिका प्राणायाम उज्जाई प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराया गया। बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से आसन और प्राणायाम के साथ-साथ योग करने की सलाह दी गई। विद्यालय के निदेशक सूरज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। औऱ हम अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। उन्होंने कहा कि योग आज की शिक्षा नहीं है अपितु यह पुरातन काल से चला आ रहा है। वेद और पुराणों में पतंजलि योग की विशेषता का विशेष उल्लेख मिलता है। बीच के कालखंड में यह विलुप्त सा हो गया था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से 21 जून 2015 से पूरे विश्व में यह योग का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाने लगा है। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक दीपक कुमार, वरिष्ट शिक्षिका प्रीति देवी, सहायक शिक्षिका प्रियंका कुमारी एवं रितिका कुमारी का भरपूर सहयोग रहा। मौके पर दर्जनों अभिभावक पुरुष एवं माताएं उपस्थित थीं। मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Koderma News: स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 1