Koderma: जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वाधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में विधिक जागरूकता शिविर सह लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी कैदि न्याय से वंचित नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेंशा ततपर है. बाद निष्पादन के निमित्त एक भी आवेदन नहीं होने के कारण, मौके पर एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. वही शिविर में उपस्थित कैदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई. जीस कैदि का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे, वैसे कैदियों को कैदि आवेदन भेजने को कहा गया. वैसे कैदि जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है या नहीं कर सका है. वैसे कैदियों की पहचान गई. मौके पर डिप्टी एलएडीसीएस राजेंद्र मंडल जेलर अभिषेक कुमार, एलईडीसीएस अरुण कुमार ओझा, एलईडीसीएस ललन चौधरी, नयालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
[adsforwp id="24637"]