Koderma: बीते 19 फरवरी को पत्रकार संतोष मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ पूरे प्रान्त के पत्रकार मर्माहत हैं। संतोष मिश्रा के निधन के बाद उनके परिवार पर आयी इस विपदा को लेकर एसोसिएशन काफी चिंतित है। इसी को लेकर जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी चंदन मिश्रा और राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने गुरुवार को उनके परिवार से मिलकर अपनी संवेदना देते हुए हर संभव मदद की बात कही। उन्होंने स्व. संतोष मिश्रा के बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा की और हर समय साथ देने का विश्वास दिलाया। तत्पश्चात स्थानीय पत्रकारों के साथ कोडरमा के उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक की पत्नी रंजीता कुमारी को किसी रूप में स्थायी नौकरी दिलाने, परिजनों को सभी प्रकार की सरकारी सहायता व योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने और परिजनों से मिलने में इनके साथ पत्रकार संजीव समीर, आलोक कुमार सिन्हा, संदीप मुखर्जी, राम कुमार, रवि छाबड़ा, प्रेम भारती, सचिन कुमार, राहुल सिंह, सुधीर पांडेय, धीरज कुमार, अनिल सिंह, आशीष डे, बीरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।
[adsforwp id="24637"]