Skip to content
Advertisement

Koderma News: झामुमो नेत्री ने बीडीओ के आश्वाशन पर तोड़ा अपना अनशन, जाने पुरा मामला

zabazshoaib

Koderma:कोडरमा जिला के सतगावां प्रखण्ड के सिहास में जानकी महतो नाम के ग्रामीण के घर से कुआं तक नाली निर्माण और ढक्कन लगवाया गया था जिसका भुगतान अभी तक नही हुआ जिस कारण लाभुक और उसके परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। लाभुक इसलिए पंचायत तथा प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर लागा रही थीं। मामला तब आगे बढ़ा जब मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा किए गए कार्य के भुगतान को देने से साफ मना कर दिया गया। लाभुक को न्याय दिलाने के लिए झामुमो नेत्री ब्यूटी कुमारी प्रखण्ड मुख्यालय के सामने अनशन पर बैठ गई और मामले को निष्पक्ष जांच करने के साथ दोसियो को दंड तथा लाभुक को उसका भुगतान देने की मांग करने लगी।

लगभग 24 घंटे के बाद सतगावां प्रखंड पदाधिकारी बैद्यनाथ ने उन्हे आश्वाशन दिया और लाभुक को 15 दिन में भुगतान देने की बात कही तब जाकर फिर ब्यूटी कुमारी ने अपना अनशन समाप्त किया।

Advertisement
Koderma News: झामुमो नेत्री ने बीडीओ के आश्वाशन पर तोड़ा अपना अनशन, जाने पुरा मामला 1