Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: झामुमो नेताओं ने जिले की समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों से की मुलाकात

Koderma: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के पदाधिकारियों ने संदीप कुमार मीणा अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा(Koderma) एवं डॉक्टर अनिल कुमार सिविल सर्जन , रामेश्वर सिंह जिला निबंधन पदाधिकारी, कोडरमा(Koderma) से संबंधित समस्याओं के निष्पादन को लेकर भेंटवार्ता किया इस अवसर पर जिले में जिले के अनुमंडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता पदाधिकारी से जिले में भूमिहीनों के बीच भूदान से प्राप्त जमीन की जमाबंदी को लेकर चर्चा की गई बरही रजौली पथ निर्माण में अधिग्रहित जमीन के अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जिला निबंधन पदाधिकारी से जमीन निबंधन को लचीला बनाए और राजस्व की प्राप्ति पर भी झामुमो नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपील किया कि सरकार को राजस्व के मामले में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और ना ही निबंधन करने वाले क्रेता और विक्रेता को कठिनाई का सामना करना पड़े सिविल सर्जन कोडरमा से सतगावां सहित कोडरमा(Koderma) जिले के स्वास्थ्य विभाग में में बंद पड़े सोलर से ऊर्जा और ऊर्जा से पानी गर्म करने के उपकरण पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि से यथाशीघ्र चालू कर दिया जाए जिस भी कंपनी के द्वारा सोलर लगाया गया है उसे मेंटेनेंस एग्रीमेंट के तहत चालू करने के लिए कारवाई किया जाए साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जिले में कैंप के बधिर विकलांगता प्रतिवेदन हजारीबाग और रांची से प्रतिवेदन में हो रही परेशानी का भी समाधान निकाला जाए इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह जिला सचिव वीरेंद्र पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कोडरमा रविंद्र शांडिल्य पूर्व प्रत्याशी अजीत कुमार यादव , जिला संगठन सचिव मालती चंद्रा ,जिला सहसचिव अब्दुल कुद्दुस, धर्मेंद्र कुमार प्रखंड सचिव सतगावां शामिल थे